इंदिरा प्रियदर्शनी महाविद्यालय में आईपीएस नेचर क्लब के द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जैमिनी खानवे के निर्देशन में एवं नेचर क्लब संयोजक रितेश मालवीय के मार्गदर्शन में वर्ल्ड स्पैरो डे का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्राध्यापक अमित गजभिए के द्वारा गौरैया चिड़िया के संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की बात रखी गई नेचर क्लब संयोजक रितेश मालवीय ने भी विलुप्त होती गौरैया की प्रजाति के कारणों पर प्रकाश डाला एवं गौरैया एवं अन्य प्रजातियों के संरक्षण हेतु ज्यादा से ज्यादा जल पात्रो को घर की छतों ,बागीचे मे रखने एव संरक्षण के लिए आवश्यक प्रयास करने की नेचर क्लब के सदस्यों एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रेरित किया इस अवसर पर नेचर क्लब के सदस्यों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर पानी के पात्र रखे गए इस जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती माला, कनौजिया, पंकज चौरसिया, पूनम चौहान , नेहा नामा ,राजकुमार पहाड़े सोमेश मिश्रा, असीम शर्मा , अश्विन शेंडे ,मोहित वरमैया, एवं नेचर क्लब के सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।